Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने झंडा लहराकर मनाया जश्न

PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने झंडा लहराकर मनाया जश्न

कहीं सरकार के झुकने को लेकर बात कही जा रही है तो कहीं इसे आनेवाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इन सभी प्रतिक्रियाओं को जानने के लिए इस पेज पर बने रहें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 21, 2021 15:58 IST
PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने झंडा लहराकर मनाया जश्न- India TV Hindi
Image Source : TWITTER@ANI PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने झंडा लहराकर मनाया जश्न

Highlights

  • गाजीपुर बॉर्डर पर किसान संगठनों ने झंडा लहराया और नारेबाजी की
  • किसान संगठनों ने जलेबियां बांट कर जश्न मनाया
  • अभी आंदोलन वापस नहीं होगा-राकेश टिकैत

नई दिल्ली: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के पीएम मोदी के फैसले के बाद राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आने के साथ ही किसानों की ओर से भी जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां राहुल गांधी ने इसे अन्याय के खिलाफ जीत बताया वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं लिया जाएगा। कृषि कानूनों को वापस लेने के पीएम मोदी के ऐलान के बाद देश और समाज के हर तरफ से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कहीं सरकार के झुकने को लेकर बात कही जा रही है तो कहीं इसे आनेवाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इन सभी प्रतिक्रियाओं को जानने के लिए इस पेज पर बने रहें।

 

Latest India News

PM Modi Repealed 3 Farm Laws Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 12:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    केंद्र सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना पड़ा-केजरीवाल

    केंद्र सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना पड़ा, आज किसानों की नहीं, जनतंत्र की जीत हुई है। इस संघर्ष ने पूरे देश को एक कर दिया। इसमें पूरा देश किसानों के साथ खड़ा था। धर्म जाति से ऊपर उठकर यह लड़ाई लड़ी गई । दुनिया के इतिहास में शायद ही इससे लंबा कोई आंदोलन चला होगा। इस आंदोलन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरी कोशिश की।सरकार उनका आत्मविश्वास और जज्बा नहीं तोड़ पाई।-केजरीवाल

  • 11:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    फैसले का स्वागत है, किसान अपना धरना-प्रदर्शन खत्म करें-दुष्यंत चौटाला

  • 11:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम ने देशहित में लिया फैसला-नवीन पटनायक

    पीएम मोदी ने देश और किसानों के हित में फैसला लिया, बीजेडी किसानों के साथ खड़ी है-नवीन पटनायक

  • 11:43 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम ने देश के बारे में सोच कर फैसला लिया-नीतीश कुमार

    पीएम ने देश के बारे में सोच कर फैसला लिया है। स्पष्टता से कह दिया कि कुछ लोग समझ नहीं पाए। हम लोगों के यहां किसानों के लिए काम पहले से हो रहा है वो जारी रहेगा, बिहार में कोई असंतोष नहीं है-नीतीश कुमार

  • 11:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    600 से ज्यादा किसानों ने दी शहादत-प्रियंका गांधी

  • 11:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसानों को बहुत बड़ी सफलता मिली-अरविंद केजरीवाल

    सभी देशवासियों और सभी दुनिया के लोगों को बहुत बहुत बधाई, श्री गुरू नानक महाराज सभी धर्म और जाती के लोग उनको अपना गुरू मानते हैं उन्होंने मानवता के लिए अपने जीवन में बहुत कुछ किया, सबका फर्ज है कि उनके बताए रास्ते पर चलें, आज गुरु पर्ब के अवसर पर  बहुत बड़ी खुशखबरी मिली, किसानों का जो एक साल से आंदोलन चल रहा था, 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए थे, किसानों को बहुत बड़ी सफलता मिली है, किसानों का संघर्ष रंग लाया, सभी किसानों को बधाई। अगर जल्दी कर देते तो शायद कई किसानों की जान बच सकती थी-केजरीवाल

  • 11:15 AM (IST) Posted by Khushbu

    उपज का उचित समर्थन मूल्य संबंधी किसानों की खास मांग अब भी अधूरी- मायावती

    सरकार को यह फैसला बहुत पहले ले लेना चाहिए था, जिसके लिए देश के समस्त किसानों को हार्दिक बधाई। लेकिन अभी भी किसानों को उनकी उपज का उचित समर्थन मूल्य संबंधी उनकी खास मांग भी अधूरी पड़ी है। बसपा की मांग है कि केंद्र सरकार आने वासे संसद सत्र में इस संबंध में कानून बनाकर किसानों की इस मांग को भी जरूर स्वीकार करे। बसपा की शुरू से यह मांग रही है कि खेती किसानी और किसानों के मामले में कोई भी नया कानून बनाने से पहले उनसे सलाह और परामर्श जरूर करनी चाहिए: मायावती

  • 11:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आंदोलन में जान गंवानेवाले किसान परिवारों से सरकार माफी मांगे-सिसोदिया

    सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई। भाजपा के यही लोग थे जिन्होंने किसानों को आतंकवादी बताया था। सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था:मनीष सिसोदिया
  • 11:02 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हार के डर की वजह से यह क़ानून वापस लिए गए-संजय राउत

    आज सरकार को तीनों कृषि क़ानून वापस लेने पड़े हैं, राजनीति की वजह से यह वापस लिए गए हैं लेकिन मैं इसका स्वागत करता हूं। पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनाव में हार के डर की वजह से यह क़ानून वापस लिए हैं। सरकार के ऊपर दबाव था आखिर में किसानों की जीत हुई: संजय राउत, शिवसेना, मुंबई

  • 11:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    किसान आयोग का गठन किया जाए-भानु प्रताप सिंह, किसान नेता

  • 11:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एमएसपी के लिए आंदोलन जारी रहेगा-हन्नान मोला

  • 10:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जश्न

  • 10:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा-टिकैत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement