Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा, 'उत्सव मनोरंजन नहीं मकसद बनना चाहिए'

रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा, 'उत्सव मनोरंजन नहीं मकसद बनना चाहिए'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में रावण दहन के कार्यक्रम में कहा कि उत्सव को मनोरंजन तक सीमित नहीं रहना चाहिए उसे मकसद बनाना चाहिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 30, 2017 21:08 IST
PM modi - India TV Hindi
Image Source : ANI PM modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला मैदान में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के कार्यक्रम में रावण दहन के कार्यक्रम में कहा कि उत्सव को मनोरंजन तक सीमित नहीं रहना चाहिए उसे मकसद बनाना चाहिए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। ​ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी वहां मौजूद थे। पीएम मोदी मनमोहन सिंह से मिले। दोनों ने हाथ मिलाया और गुफ्तगू भी हुई। उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू भी पहुंचे। सबसे अंत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। सभी ने वहां श्रीराम की पूजा की। पूजा के बाद सभी नेता मंचासीन हुए। 

​लाइव अपडेट

  • कोई भी काम या व्यक्ति छोटा नहीं होता-राष्ट्रपति
  • राष्ट्रहित के लिए काम करें -राष्ट्रपति
  • प्रभु राम के जीवन के आदर्शों के अनुरूप काम करें तो राष्ट्र प्रगति करेगा-राष्ट्रपति​उत्सव सामाजिक शिक्षा का माध्यम है: पीएम मोदी

​पीएम मोदी लाइव

  • हर उत्सव समाज को प्रगति की ओर ले जाता है. :पीएम मोदी
  • मूल्यों के प्रति जागरूक रखना..विकृतियों को दूर करना और शिक्षा के रूप में उत्सव मनाने की परंपरा रही है :पीएम मोदी
  • उत्सव मनोरंजन नहीं मकसद बनना चाहिए :पीएम मोदी
  • हमारे उत्सव खेत खलिहान से भी जुड़े हैं.. सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े हैं..  :पीएम मोदी
  • राम-कृष्ण की गाथाएं समाज जीवन को प्रेरणा देती रही है.. :पीएम मोदी
  • समाज जीवन में व्याप्त रावण को खत्म करने की कोशिश होनी चाहिए... :पीएम मोदी
  • अयोध्या से निकले राम ऐसा संकल्प जगा देते हैं कि नर.. वानर और प्रकृति को साथ जोड़ लेते हैं :पीएम मोदी
  • विजय प्राप्त करने के बाद भी वे नम्रता के साथ रहें :पीएम मोदी
  • हम भी संकल्प करें कि 2022 तक एक नागरिक के नाते देश को कुछ न कुछ योगदान करें :पीएम मोदी
  • प्रभु राम की तरह संकल्प लेकर हम भी चलें.. आप सब को विजया दशमी की शुभकामनाएं :पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत की
  • राम-रावण युद्ध का मंचन हो रहा है, रामलीला से जुड़े कलाकर कर रहे हैं मंचन
  • आरती के पश्चात सभी नेता मंच पर पहुंचे, थोड़ी देर में होगा रावण दहन
  • पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती की, तिलक लगाया और फूल चढाए।
  • पीएम मोदी ने राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती की, तिलक लगाया और फूल चढाए।
  • ​उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू ने राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती की, तिलक लगाया और फूल चढाए।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती की, तिलक लगाया और फूल चढाए।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचे।
  • पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया
  • ​उपराष्ट्रपति वैकैया नायडू भी पहुंचे।
  • ​पीएम मोदी रामलीला मैदान पहुंचे, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया स्वागत
  • ​पटना में सबसे पहले हुआ रावण दहन,सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुआ रावण दहन
  • यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement