Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने की रूस के प्रधानमंत्री के कोरोना से जल्द मुक्त होने की कामना, कहा- भारत खड़ा है अपने मित्र के साथ

पीएम मोदी ने की रूस के प्रधानमंत्री के कोरोना से जल्द मुक्त होने की कामना, कहा- भारत खड़ा है अपने मित्र के साथ

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 01, 2020 9:49 IST
PM Modi prays for good health of Russian PM mikhail mishustin- India TV Hindi
Image Source : FILE PM Modi prays for good health of Russian PM mikhail mishustin

नई दिल्ली। ​रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ​मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, 'मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ खड़े हैं।'

रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने बीते गुरुवार को कहा कि, 'मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब मैं सेल्फ आईसोलेशन में जा रहा हूं।' ये बेहद जरूरी है ताकि मेरे साथी सुरक्षित और स्वस्थ रहें। मैं आंद्रे बेलोस्योव को कार्यकारी प्रधानमंत्री बनाता हूं। प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।'

रूस में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,06,498 हो गई है जबकि 1,073 लोगों की मौत हो चुकी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि बोरिस जॉनसन अब ठीक हो चुके हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement