नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारतीय डाक की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'यह गौरव की बात है कि इस मुश्किल समय में भारतीय डाक नेटवर्क के हमारे मेहनती पोस्टमैन लोगों की सहायता कर रहे है'। देशभर में लॉकडाउन के समय भारतीय डाक बेहद ही शानदार तरिके से काम रहा है। वह इस मुश्किल दौर में देश के कौने-कौने में नकदी और आवश्यक वस्तुओं को पहुंचा रहा है।
इस संबंध में संचार मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि 20 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान, इंडिया पोस्ट ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) का उपयोग करते हुए लोगों के घर तक जाके 15 लाख लेनदेन में 300 करोड़ रुपये वितरित किए है।
भारतीय डाक के कार्यों को लेकर रविशंकर प्रसाद ने भी उनकी तरिफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, वित्तीय लेनदेन, चिकित्सा उपकरणों आदि की डोरस्टेप डिलीवरी से लेकर जरूरतमंदों के लिए भोजन और राशन पहुंचाते हुए भारत डाकघर अपनी सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को आशा, आश्वासन और खुशी प्रदान कर रहा है।