Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. समंदर किनारे से PM मोदी ने उठाया कचरा, तमिलनाडु की धरती से दिया स्वच्छता का संदेश

समंदर किनारे से PM मोदी ने उठाया कचरा, तमिलनाडु की धरती से दिया स्वच्छता का संदेश

पीएम मोदी ने तमिलनाडु की धरती से स्वच्छता का संदेश दिया है। उन्होंने आज सुबह समंदर किनारे से PM मोदी ने कचरा उठाया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 12, 2019 10:05 IST
तमिलनाडु की धरती से पीएम मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया।
Image Source : INDIA TV तमिलनाडु की धरती से पीएम मोदी ने स्वच्छता का संदेश दिया।

महाबलीपुरम: स्वच्छता अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु की धरती से स्वच्छता का संदेश देते हुए समंदर के किनारे पर सफाई की। महाबलीपुरम के बीच पर पीएम मोदी ने आधे घंटे तक सफाई की और कूड़ा उठाया। वह आज सुबह घूमने के लिए समंदर किनारे गए थे, जहां उन्होंने कचरा उठाकर देश को स्वच्छता के प्रति और ज्यादा संजीदा होने का संदेश दिया।

महात्मा गांधी ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था।

पीएम मोदी ने दिया स्वच्छता का संदेश

पीएम मोदी लगातार स्वच्छ भारत अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते रहे हैं। आज महाबलीपुरम के बीच से पीएम मोदी का सफाई करना और कूड़ा उठाना भी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का ही प्रयास है। उन्होंने इसके जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement