नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के साथ ही कानून मंत्रालय को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इंडिया टीवी को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के इस निर्देश को काफी अहम माना जा रहा है। पिछले हफ्ते वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि था कि प्रधानमंत्री कार्यालय वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। शुक्ला ने बताया था कि सरकार नीरव मोदी के प्रत्यर्पण और उसे सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है जो कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड है। शुक्ला ने कहा, 'वित्त मंत्रालय पीएमओ के साथ लगातार संपर्क में है और जो कुछ भी पीएमओ तय करेगा वित्त मंत्रालय उसे लागू करेगा।'
सरकारी स्वामित्व वाली देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला है जहां नीरव मोदी और अन्य लगों ने विदेश क्रेडिट सेक्योर करने के लिए साउथ मुंबई के बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा से LoUs हासिल किया था। सीबीआई ने आज पंजाब नेशनल बैंक की इस शाखा को सील कर दिया है। सीबीआई अधिकारी नीरव मोदी की कंपनी फायर स्टार के मुख्य वित्तीय अधिकारी विपुल अंबानी से पूछताछ कर रहे हैं। विपुल अंबानी पिछले तीन से चार साल तक इस पद पर कार्यरत थे। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि जांच एजेंसी गिरफ्तार बैंक कर्मचारी गोकुलनाथ शेट्टी (सेव निवृत), मनोज खरात से भी पूछताछ कर रही है।