Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर का किया जिक्र, जानें क्या कहा?

पीएम मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर का किया जिक्र, जानें क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर आदि का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये लोग काबिल और क्षमतावान नहीं, यह व्यवस्था के चलते हटे।

Reported by: Devendra Parashar @DParashar17
Published : July 08, 2021 23:34 IST
पीएम मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर का किया जिक्र, जानें क्या कहा?
Image Source : FILE पीएम मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर का किया जिक्र, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रीपरिषद की बैठक में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर आदि का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये लोग काबिल और क्षमतावान नहीं, यह व्यवस्था के चलते हटे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके मंत्रालयों का जिम्मा संभालने वाले इनसे मिलें और इनके अनुभव का फायदा उठाएं। पहले मंत्रिमंडल विस्तार में रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडेकर हटा दिया गया है। रविशंकर प्रसाद की जगह अश्विनी वैष्णव और प्रकाश जावडेकर की जगह भूपेंद्र यादव को मंत्री बनाया गया है। 

किन 7 मंत्रियों को मिला प्रमोशन?

जिन मंत्रियों को प्रमोशन दिया जाएगा उनमें पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी और किरेन रिजिजू का नाम शामिल है।

इन 12 मंत्रियों की मोदी कैबिनेट से छुट्टी

केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

इन 43 मंत्रियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह, जेडीयू), अश्विनी वैश्नव, पशुपति पारस (एलजेपी), किरण रिजीजू, राज कुमार सिंह, हरदीप पुरी, मनसुख मंडाविया, भपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement