Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 1984 के सिख दंगा पीड़ितों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

1984 के सिख दंगा पीड़ितों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

मनजिंदर सिंह सिरसा ने दंगा पीड़ितों के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात को दिल को छूने वाला भाव बताया

Written by: India TV News Desk
Published on: January 02, 2019 16:42 IST
PM Modi met with 1984 Sikh riots victims on Wednesday- India TV Hindi
PM Modi met with 1984 Sikh riots victims on Wednesday

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के साथ मुलाकात की, दंगा पीड़ितों के साथ मिलाकात की जानकारी दिल्ली के विधायक और अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपन ट्विटर हेंडल के जरिए दी।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने दंगा पीड़ितों के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात को दिल को छूने वाला भाव बताया और कहा कि प्रधानमंत्री के साथ अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी थे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने दंगा पीड़ित जगदीश कौर और अन्य के साथ मुलाकात की।

हाल ही में एक विशेष अदालत में सिख दंगों के आरोप में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है, सज्जन कुमार ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है और फिलहाल वह दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। 1984 के सिख दंगों में कई और कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement