Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. घर का बना मॉस्क पहन Lockdown पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, हो सकता है बड़ा फैसला

घर का बना मॉस्क पहन Lockdown पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, हो सकता है बड़ा फैसला

लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल, पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 11, 2020 12:11 IST
PM modi meeting with chief minister on Lockdown extension- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PM modi meeting with chief minister on Lockdown extension

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी घर का बना मॉस्क पहनकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ जारी ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। दरअसल, पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रजेंटेशन दिया है।

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर लॉकडाउन को लेकर जारी समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप मुझे 24*7 अपने सुझाव दे सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वैसे मैं सबसे संपर्क में हूँ, अगर कोई बात महत्वपूर्ण लगे तो फोन पर बात कर लें, 24x7 आपके लिए उपलब्ध हूं। केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिला कर चलेंगी और निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी तब हम देश और देशवासियों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे।

देश में कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन को लेकर बैठक में पीएम मोदी राज्यों के सीएम के सामंजस्य से बड़ा फैसला ले सकते हैं। गौरतलब है कि 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी लंबी है। सभी की जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में स्थिति 'सामाजिक आपातकाल' के समान है, इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement