नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के तहत मालिकों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के रिकार्ड से जुड़े कार्ड भौतिक तौर उपलब्ध कराये जाएंगे। सरकार की इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को एक वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी जिसके एवज में वह बैंकों से कर्ज और दूसरा वित्तीय फायदा उठा सकेंगे। इस योजना को शुरू करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं, नीचे पढ़िए उनके संबोधन की अहम बातें-