Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत के लिए रवाना हुए मोदी, पीएम के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी

भारत के लिए रवाना हुए मोदी, पीएम के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी

ह्यूस्टन से लेकर न्यूयॉर्क तक भारत का डंका बजाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं। 7 दिन के बाद लौट रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 28, 2019 9:15 IST
भारत के लिए रवाना हुए मोदी, पीएम के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी
भारत के लिए रवाना हुए मोदी, पीएम के ज़ोरदार स्वागत की तैयारी

नई दिल्ली: ह्यूस्टन से लेकर न्यूयॉर्क तक भारत का डंका बजाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत लौट रहे हैं। 7 दिन के बाद लौट रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। पीएम मोदी करीब शाम सात बजे दिल्ली पहुंचेंगे जहां बीजेपी के 30 हज़ार कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और रास्ते में करीब तीन किलोमीटर तक मानव श्रंखला बनाई जाएगी।

सड़क के दोनों तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जो पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। पालम एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री आवास की दूरी 14 किलोमीटर है और रास्ते में उनके ग्रैंड वेलकम के लिए कई  सेंटर प्वाइंट भी बनाए गए हैं। अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 74वें संयुक्त राष्ट्र के जनरल एसेंबली को संबोधित किया।

इससे पहले उन्होंने टेक्सास में ऐतिहासिक ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सामुदायिक सम्पर्क भारत-अमेरिका संबंधों का केन्द्र है। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की मौजूदगी से और खास बना। यह दिखाता है कि ना केवल वह (ट्रम्प) व्यक्तिगत रूप से बल्कि अमेरिका भी भारत के साथ संबंध और प्रतिभावान प्रवासियों की भूमिका की कदर करता है।’’ 

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ उनकी "उत्कृष्ट" द्विपक्षीय बैठकों और अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ गोलमेज सम्मेलन का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत के लिए अधिक निवेश आकर्षित करना और भारत में हो रहे सुधारों से दुनिया को अवगत कराना हमारा एक उद्देश्य था। ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ के साथ और न्यूयॉर्क में दिग्गज अमेरिकी कारोबारियों के साथ मेरी बैठक सफल रही। विश्व भारत में अवसर तलाशने को उत्साहित है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail