Monday, October 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने किया जयपुर CIPET का उद्घाटन, चार मेडिकल कॉलेज की भी रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने किया जयपुर CIPET का उद्घाटन, चार मेडिकल कॉलेज की भी रखी आधारशिला

पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान( CIPET)की स्थापना राजस्थान और भारत सरकार ने की है। पीएमओ ने कहा कि यह संस्थान पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 30, 2021 23:51 IST
पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे जयपुर के CIPET का उद्घाटन, चार मेडिकल कॉलेजों की भी रखेंगे आधारशिला- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे जयपुर के CIPET का उद्घाटन, चार मेडिकल कॉलेजों की भी रखेंगे आधारशिला

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान ( CIPET) का उद्घाटन किया और साथ ही इस अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी ऱखी। इस अवसर पर केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। इससे पहले कल प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यह संस्थान उन युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा जो पेट्रोरसायन और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं पर पढ़ाई करना चाहते हैं।’’ 

पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्‍थान( CIPET)की स्थापना राजस्थान और भारत सरकार ने की है। पीएमओ ने कहा कि यह संस्थान पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है। यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने जिन चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखी उन्हें ‘‘जिला व रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’’ के लिए केन्‍द्र-प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। 

पीएमओ के मुताबिक इन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं वांछित जिलों को प्राथमिकता दी जाती है। योजना के तीन चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि पिछले सात सालों में चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में हमने काफी प्रगति की है।'(इनपुट-भाषा)

 

 

Latest India News

PM Modi inaugurate CIPET Jaipur

Auto Refresh
Refresh
  • 12:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने में मदद मिलेगी-मोदी

    आज़ादी के इस अमृतकाल में उच्च स्तर का कौशल, न सिर्फ भारत की ताकत बढ़ाएगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे उद्योगों में से एक, पेट्रो-केमिकल इंडस्ट्री के लिए, स्किल्ड मैनपावर, आज की आवश्यकता है: पीएम मोदी 

  • 12:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना वैक्सीन की 88 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है-मोदी

    केंद्र सरकार के सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन अभियान की सफलता इसी का प्रतिबिंब है। आज भारत में कोरोना वैक्सीन की 88 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी है।स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी स्किल्ड मैनपावर का सीधा असर प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं पर होता है।इसे हमने इस कोरोना काल में औऱ ज्यादा महसूस किया है: पीएम मोदी 

  • 12:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    100 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज पर तेज़ी से काम चल रहा है-मोदी

    इन 6-7 सालों में 170 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज तैयार हो चुके हैं और 100 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज पर काम तेज़ी से चल रहा है। साल 2014 में देश में मेडिकल की अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की कुल सीटें 82 हजार के करीब थीं। आज इनकी संख्या बढ़कर 1 लाख 40 हजार सीट तक पहुंच रही है:पीएम मोदी

  • 12:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एम्स जैसे अस्पतालों को नेटवर्क देश के कोने-कोने तक पहुंचाना जरूरी-मोदी

    चाहे एम्स हो, मेडिकल कॉलेज हो या फिर एम्स जैसे सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल हों, इनका नेटवर्क देश के कोने-कोने तक तेज़ी से फैलाना बहुत ज़रूरी है। आज हम संतोष के साथ कह सकते हैं कि 6 एम्स से आगे बढ़कर आज भारत 22 से ज्यादा एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है: पीएम मोदी

  • 12:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एक नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पर काम किया-मोदी

    देश के स्वास्थ्य सेक्टर को ट्रांसफॉर्म करने के लिए हमने एक राष्ट्रीय अप्रोच, एक नई राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति पर काम किया। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर आयुष्मान भारत और अब आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन तक, ऐसे अनेक प्रयास इसी का हिस्सा हैं: पीएम मोदी

  • 11:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हेल्थ सेक्टर की कमियों को दूर करने की कोशिश की-पीएम मोदी

    मुख्यमंत्री के रूप में देश के हेल्थ सेक्टर की जो कमियां मुझे अनुभव होती थी, बीते 6-7 सालों से उनको दूर करने की निरंतर कोशिश की जा रही है: पीएम मोदी

  • 11:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    महामारी ने दुनिया के हेल्थ सेक्टर को बहुत कुछ सिखाया: मोदी

    CIPET के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- 100 साल की सबसे बड़ी महामारी ने दुनिया के हेल्थ सेक्टर को बहुत कुछ सिखाया है। हर देश अपने-अपने तरीके से इस संकट से निपटने में जुटा है। भारत ने इस आपदा में आत्मनिर्भरता का, अपने सामर्थ्य में बढ़ोतरी का संकल्प लिया है।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे CIPET का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी थोड़ी देर में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान ( CIPET) का उद्घाटन करनेवाले हैं और साथ ही इस अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement