नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर चेनानी-नशरी सुरंग मार्ग का उद्घाटन किया। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर 286 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली परियोजना का यह हिस्सा है। 9.2 किलोमीटर लंबी दोहरी ट्यूब सुरंग पर 23 मई 2011 को काम शुरू हुआ। यह एशिया की सबसे लंबी सुरंग है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3,720 करोड़ रूपये की लागत वाला यह सुरंग मार्ग निचली हिमालय पर्वत श्रृंखला में बनाया गया है। यह सुरंग 1200 मीटर की उंचाई पर स्थित है। यह भारत का पहला ऐसा मार्ग होगा जो विश्व स्तरीय समेकित सुरंग नियंत्रण प्रणाली से लैस होगा और जिसमें हवा के आवागमन, अग्निशमन, सिग्नल, संचार और बिजली की व्यवस्था स्वचालित तरीके से काम करेगी।
इस मार्ग से राज्य की दो राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच सफर में ढाई घंटे कम समय लगेगा। इस सुरंग के चालू होने से सड़क मार्ग से चेनानी और नशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर के बजाय अब 10.9 किलोमीटर रह जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें: