Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश की बेस्ट 20 यूनिवर्सिटीज को दिए जाएंगे 10 हजार करोड़: पीएम मोदी

देश की बेस्ट 20 यूनिवर्सिटीज को दिए जाएंगे 10 हजार करोड़: पीएम मोदी

पीयू के समारोह से निकलकर प्रधानमंत्री मोकामा जाएंगे। वहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किए जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोका

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 14, 2017 13:50 IST
Modi-Patna
Image Source : PTI Modi-Patna

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर बिहार पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश कुमार उनके स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान वो बिहार को कई सौगात देंगे। पीएम मोदी पटना और मोकामा में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे और बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद मोदी और नीतीश कुमार पहली बार मंच भी साझा करेंगे। कभी पीएम मोदी के साथ दूरी बनाकर रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार पीएम मोदी के बिहार दौरे में पल-पल साथ रहेंगे। पीएम मोदी आज सुबह पटना यूनिवर्सिटी के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। पटना के अलावा प्रधानमंत्री मोकामा भी जाएंगे और कई परियोजनाओं का ऐलान करेंगे। ये भी पढ़ें: आखिर टूट गई हनीप्रीत, माना बाबा के साथ 'रिश्ता', कबूल किए गुनाह?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी दिवस समारोह में भाग लेने के बाद पटना म्यूजियम पहुंचे हैं, जहां सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से म्यूजियम दिखाने का आग्रह किया था जिसके बाद पीएम म्यूजियम पहुंचे।

लाइव अपडेट्स

  • इन यूनिवर्सिटीज का चयन नेता नहीं करेंगे। इसके लिए प्रतिस्पर्धा होगी और थर्ड पार्टी चयन करेगी
  • आने वाले 5 साल में इन यूनिवर्सिटीज में 10 हजार करोड़ रुपये देना
  • देश की 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और 10 सरकारी यूनिवर्सिटीज को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सरकारी बंधनों से मुक्त किया जाएगा
  • स्टार्ट-अप की दुनिया में जल्द ही होगा भारत का शीर्ष स्थान, हमें स्पर्धा को चुनौती के रूप में लेना होगा
  • केंद्रीय विश्वविद्यालय की बात करना गुजरे समय की बात
  • हमारे देश में शिक्षा सुधार बड़े धीरे रहे हैं और मतभेद तेज रहे हैं
  • भारत को सांप-संपेरों के देश की तरह देखा जाता था, लेकिन हम अब आईटी सेक्टर के हब के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं
  • नवाचार हर युग के लिए महत्वपूर्ण है
  • हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में लर्निंग पर जोर देना होगा
  • शिक्षा का उद्देश्य है दिमाग को खाली और खुला करना लेकिन हमारा जोर हमेशा दिमाग को भरने में रहा
  • हर राज्य में वरिष्ठ सिविल सर्विसेज के अधिकारी पटना विश्वविद्यालय के पढ़े हुए होते हैं
  • बिहार में सरस्वती और लक्ष्मी को एक साथ चलाना है
  • आज हमारा देश जहां भी है उसमें इस विश्वविद्यालया का बड़ा योगदान है
  • कई पहले के प्रधानमंत्री कई अच्छे काम मेरे लिए छोड़ कर गए हैं
  • पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को पीएम मोदी कर रहे हैं संबोधित
  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की
  • पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पीएम मोदी का आना खुशी की बात है: नीतीश कुमार, सीएम बिहार

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी

  • 10:40 बजे - पटना एयरपोर्ट पर आगमन
  • 11.00 बजे - पटना साईंस कॉलेज रवानगी
  • 11-12:15 बजे - साइंस कॉलेज में कार्यक्रम
  • 1:15 बजे - पीएम मोदी का मोकामा आगमन
  • 1:25-2.30 बजे - NH की परियोजनाएं लॉन्च करेंगे
  • 2:40 बजे - मोकामा से पटना के लिए रवानगी
  • 3:20 बजे - दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

 

पीयू के समारोह से निकलकर प्रधानमंत्री मोकामा जाएंगे। वहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किए जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोकामा पथ को चौड़ा कर चार लेन बनाने सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3.15 बजे पटना हवाईअड्डे पहुंचेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

बिहार को पीएम का दिवाली गिफ्ट

  • पटना विश्विद्यालय के शताब्दी समारोह में भाषण देंगे
  • मोकामा में 5044 करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • मोकामा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सीवेज प्रोजक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • मोकामा में 734 करोड़ की 4 सीवेज प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • बेउर और करमालीचाक के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखेंगे
  • बेउर सीवर सिस्टम, सीवर नेटवर्क, सादीपुर के सीवर नेटवर्क की आधारशिला रखेंगे
  • मोकामा में 3031 करोड़ की 195 किमी लंबे चार NH प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • अंटा सिमारिया सेक्शन के NH 31 का 4 लेन निर्माण, गंगा सेतू के 6 लेन का निर्माण
  • बख्तियारपुर-मोकामा सेक्शन के NH 31 के 4 लेन का निर्माण
  • महेशखुंट-सहरसा-पूर्णिया सेक्शन के NH 107 का 2 लेन का निर्माण
  • बिहारशरीफ-बारबिघा-मोकामा सेक्शन के NH-82 का 2 लेन का निर्माण
  • प्रधानमंत्री मोदी मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर ने पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, पटना से मोकामा तक 3500 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) और विशेष कार्यबल को भी लगाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement