नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे और वहां अम्फान तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। प्रधानमंत्री ने जायजा लेने के बाद पश्चिम बंगाल के लिए 1 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। अम्फान तूफान के कारण मारे गए और घायलों के लिए भी प्रधानमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की बात कही है। हवाई सर्वेशण के बाद उन्होनें कहा कि इस तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल पर पड़ा है और इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार यहां के लोगों के साथ है।
प्रधानमंत्री मोदी को आज पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद ओडिशा के दौरे पर भी जाना है। पीएम मोदी खुद अम्फान प्रभावित राज्यों पर नजर रखे हुए थे। पीएम मोदी ने इससे पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, "अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही की तस्वीरें देख रहा हूं। यह काफी कठिन समय है, पूरा देश इस समय पश्चिम बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए हम कामना करते हैं। हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।"