रोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 देशों के समूह के 16वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी जी-20 देशों के नेताओं के साथ महामारी के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को पटरी पर लाने, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पहली बार किसी शिखर सम्मेलन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों और महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को समावेशी व सतत तरीके से मजबूती देने के उपायों पर चर्चा का मौका प्रदान करेगी।