Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. औरैया सड़क हादसा: प्रवासी मजदूरों की मौत पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख

औरैया सड़क हादसा: प्रवासी मजदूरों की मौत पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 16, 2020 11:37 IST
PM Modi Condoles Migrants Death In auraiya uttar pradesh Accident
Image Source : @TWITTER PM Modi Condoles Migrants Death In auraiya uttar pradesh Accident

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया में प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर दुख व्यक्ति किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी औरैया सड़क हादसे में मजदूरों की मौत पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।'

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह लगभग 3.30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। लॉकडाउन के बीच ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि औरया के पास इनकी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गयी। इस घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बिहार और झारखंड के रहने वाले ये सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे। सीएम योगी ने औरैया में जहां दुघटना हुई है वहां के बॉर्डर के दोनों थाना अध्यक्षों को ससपेंड करने का आदेश दिया है। मथुरा आगरा के एसएसपी और एडीशनल एसपी आगरा  के एडीजी और आईडी आगरा जोन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दोनों ट्रक मालिको पर मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए है।

औरैया सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों को 2 लाख रुएप की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। योगी सरकार घायलों को 50 हजार रुपए देगी। साथ ही कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा करने और दुर्घटना के कारणों की तुरंत रिपोर्ट देने का आदेश भी दिये हैं। 

इससे पहले गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गयी थी। ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले थें, जो हरियाणा से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां पैदल अपने गांव जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था। वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक ऐसे ही सड़क हादसे में आठ मजदूरों की जान चली गयी जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को मजदूरों से भरी कंटेनर (ट्रक) की टक्कर एक खाली बस से हो गयी थी. हादसा इतना भंयकर था कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 घायल हो गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement