Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि आप जहां ठहरे हुए हैं, वहां से लगता है आप पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगाता है कि ‘‘ठहराव को ही आपने (विपक्ष ने) अपनी विशेषता बना लिया है।’’ 

Written by: Bhasha
Published on: February 06, 2020 19:47 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : RAJYA SABHA TV पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस सहित विपक्ष पर ‘‘ठहराव को अपनी विशेषता’’ बनाने का आरोप लगाते हुए हिन्दी के प्रसिद्ध हास्यकवि काका हाथरसी की एक कविता की पंक्तियों के माध्यम से उसे नसीहत दी। पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह नसीहत दी। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘नए दशक में, नए कलेवर की जो मेरी अपेक्षा थी, उसमें मुझे निराशा मिली है।’’

पीएम मोदी ने कहा कि आप जहां ठहरे हुए हैं, वहां से लगता है आप पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगाता है कि ‘‘ठहराव को ही आपने (विपक्ष ने) अपनी विशेषता बना लिया है।’’ इसके बाद उन्होंने काका हाथरसी की एक कविता की निम्न पंक्तियां पढ़ीं- ‘‘प्रकृति बदलती क्षण क्षण देखो, बदल रहे अणु, कण कण देखो तुम निष्क्रिय से पड़े हुए हो भाग्यवाद पर अड़े हुए हो छोड़ो मित्र, पुरानी ढफली जीवन में परिवर्तन लाओ परंपरा से ऊंचे उठकर, कुछ तो स्टेंडर्ड बनाओ।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement