नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक में कोरोना वारयस को लेकर तैयारियों की समीक्षा हुई। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाए। पीएम मोदी ने सभी मंत्रियो को हिदायत दी की वे अपने अपने विभागों के जरिये लोगो की परेशानियों को दूर करने का काम करें।
पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर कैबिनेट के सदस्यों को कुछ प्वाईंट्स भी बताए, जिसमें कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। लोगों के साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। बैठक में सभी मंत्रियों ने भी इस पर अपने सुझाव दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी कैबिनेट बैठक में हेल्थ मंत्रालय की तरफ उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य सरकारों के साथ समन्वय से काम हो रहा है। लॉकडाउन को कैसे लागू किया जा रहा है और राज्यों से करवाया जा रहा है उसको लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से कैबिनेट को ब्रीफ किया गया।
बुधवार को लॉकडाउन के पहले दिन जब लोग सुबह दूध-सब्जी लेने के लिए दुकानों पर गए तो कई जगह सफेद घेरा बनाया गया था। दुकान के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर सफेद घेरा बनाया गया, जहां पर लोगों को खड़ा रहने के लिए कहा गया। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया गया। गौरतल है कि बीते मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो देश को उसका नुकसान उठाना पड़ेगा। मोदी ने कहा था कि आपके द्वारा घर से बाहर रखा एक भी कदम आपके परिवार के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
दुनियाभर में तबाही मचा देने वाले कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत में निर्णायक लड़ाई चल रही है। इस महामारी के संक्रमण के भारत में अब तक 562 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कड़ा फैसला लेते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया जिसका आज पहला दिन है। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई है, हालांकि जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी। पीएम मोदी के ऐलान के बाद से ही राशन की दुकानों पर भीड़ दिखी, लेकिन गृह मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है।