Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी करेंगे पुस्तक का विमोचन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी करेंगे पुस्तक का विमोचन

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 24, 2020 16:25 IST
PM Modi Book Released on the occasion of 96th birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari- India TV Hindi
Image Source : PTI PM Modi Book Released on the occasion of 96th birth anniversary of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा "संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड" नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे। 25 दिसंबर 2020 को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती है। इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर, प्रचलित परिपाटी के अनुरूप संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनकी प्रतिमा, जिसका अनावरण 12 फरवरी 2019 को किया गया, पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और "संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड" नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। लोक सभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालने सहित संसद में उनके द्वारा दिए उल्लेखनीय भाषण भी शामिल किए गए हैं। इस पुस्तक में अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं।

श्री अटल बिहारी वाजपेयी एक सर्वोत्कृष्ट सांसद थे जो लोकसभा के लिए दस बार तथा राज्य सभा हेतु दो बार निर्वाचित हुए और यह उनके नेतृत्व के प्रति लोगों की आस्था, स्नेह और विश्वास को दर्शाता है। एक सांसद और विशेष रूप से प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी ने असंख्य महत्वपूर्ण योगदान दिए जिनके अंतर्गत प्रमुख सुधारों और अवसंरचना के त्वरित विकास के माध्यम से एक मजबूत अर्थव्यवस्था का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी महत्वकांक्षी परियोजना की परिकल्पना की, जिसके द्वारा देश के बड़े शहर विश्व स्तरीय एक्सप्रेस राजमार्गों के माध्यम से जुड़े और आवागमन की सुविधा बेहतर हुई। 

अटल जी ने एक उत्कृष्ट राजनेता और वैश्विक नेता के रूप में भी ख्याति प्राप्त की। राष्ट्र के प्रति उनके सर्वश्रेष्ठ और असाधारण योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व वर्ष 1992 में उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। एक सांसद के रूप में उन्हें वर्ष 1994 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार प्रदान किया गया, जो अटल जी को "सभी विधि निर्माताओं के लिए एक उत्कृष्ट प्रेरणास्रोत" के रूप में परिभाषित करता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement