प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दूसरे कार्यकाल के इस पहले जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। लेकिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने एक प्रशंसक ने संकट मोचन हनुमान मंदिर को सोने का मुकुट दान दिया है। वहीं भोपाल में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 69 फीट लंबा केक काटा गया।
राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह अपने 69वें जन्मदिन के अवसर पर नर्मदा जिले के केवड़िया में बांध स्थल का दौरा करेंगे और जल सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के लिए आयोजित ‘नमामि देवी नर्मदे महोत्सव’ में शामिल होंगे। बता दें कि यहां जल पहली बार सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है।
आइए जानते हैं देश भर में किस प्रकार मनाया जा रहा है पीएम मोदी को ''हैप्पी बर्थडे''