Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नीति आयोग के चौथे लैक्‍चर में आज शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, विषय होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

नीति आयोग के चौथे लैक्‍चर में आज शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी, विषय होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नीति आयोग की लैक्‍चर सीरीज के चौथे संस्‍करण में शिरकत करेंगे। इस लैक्‍चर का विषय है समावेशी विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का उपयोग है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 22, 2018 9:28 IST
Narendra Modi
Narendra Modi

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नीति आयोग की लैक्‍चर सीरीज के चौथे संस्‍करण में शिरकत करेंगे। इस लैक्‍चर का विषय है समावेशी विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का उपयोग है। नीति आयोग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परिचर्चा में मुख्य भाषण जेंसेन हुआंग प्रस्तुत करेंगे, जो अमेरिकी तकनीक कंपनी एनवीडिया कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट और सह-संस्थापक हैं।

Related Stories

सरकारी थिंक टैंक ने कहा कि व्याख्यान के लिए 2018 का थीम है सभी के लिए एआई : समावेशी विकास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग। यह थीम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के लिए राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है। इस रणनीति का मकसद भारत में एआइ रिसर्च को बढ़ावा देने और इसे अपनाने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम का विकास करना है।

परिचर्चा में कई केंद्रीय मंत्री, नीति निर्माता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सीईओ, सदस्य तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। आम बजट 2018 में नीति आयोग को देश के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद नीति आयोग ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर एक राष्ट्रीय रणनीति प्रकाशित की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement