जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में छात्रों से कहा कि उनकी असल परीक्षा विश्वविद्यालय के बाहर इंतजार कर रहे ‘‘एक बड़े, खुले अध्ययनकक्ष’’ में शुरू होगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे 2022 के लिए लक्ष्य तय करें जब देश स्वतंत्रता का 75 वां साल मनाएगा।
शेर ए कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप 2022 को ध्यान में रखें और आपको तथा आपके विश्वविद्यालय को अपने लिए कुछ लक्ष्य तय करने चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और छात्रों को कृषि नवोन्मेष में अपने लिए एक स्थान निर्धारित करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लक्ष्य महत्वपूर्ण होंगे जब भारत स्वतंत्रता का 75 वां वर्ष मनाएगा।
मोदी ने छात्रों से कहा कि उनके लिए ‘‘इस विश्वविद्यालय से बाहर एक बड़ा, खुला अध्ययनकक्ष इंतजार कर रहा है जहां असल परीक्षा होगी।’’ प्रधानमंत्री आज राज्य के लेह, कश्मीर और जम्मू क्षेत्रों के एक दिन के दौरे पर थे।