नई दिल्ली: लद्दाख में चीन के साथ टकराव पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक जारी है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरूआती संबोधन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष का सहयोग मांगा। राजनाथ सिंह ने गवलान घाटी में हुई झड़प पर भी विपक्ष के नेताओं को अपने स्तर से जानकारी दी।लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शाम पांच बजे से बुलाई गई इस बैठक में कुल 20 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं। मीटिंग में पांच सांसद वाले दलों को ही आमंत्रित किया गया है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, राजद, एआईएमआईएम जैसे कई दलों को पीएमओ ने इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया, जिससे इन दलों ने सार्वजिक रूप से नाराजगी भी जताई है।
इस बैठक में जेपी नड्डा (BJP),सोनिया गांधी (INC), एमके स्टालिन (DMK), जगन रेड्डी (YSR C), शरद पवार (NCP), नीतीश कुमार (JD U), डी. राजा (CPI ), सीताराम येचुरी(CPI M), पिनाकी मिश्रा (BJD), के. चंद्रशेखर राव (TRS), ममता बनर्जी (TMC), सुखबीर बादल (AD), चिराग पासवान (LJP), उद्धव ठाकरे (SS), राम गोपाल यादव(SP), मायावती(BSP), रामदास आठवले(RPI), करनेड संगमा(NPP), प्रेम सिंह तमांग(SKD), पू जोरमथांग (MNF) शामिल हैं।