नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा है कि जम्मू-कश्मीर में जिस पारदर्शिता से पंचायत चुनाव संप्पन किए गए हैं उसी पारदर्शिता से विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि इमानदारी और पूरे पारदर्शी वातावरण में उन्हें अपने प्रतिनिधी चुनने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव हों, नई सरकार बने और मुख्यमंत्री नियुक्त हो।
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से आग्रह किया कि ब्लॉक डवलपमेंट काउंसिल का गठन, जो पिछले दो-तीन दशकों से लंबित है, उसे पूरा करने का काम भी जल्द से जल्द किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वाश जत्या की अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जब इन पंचायत सदस्यों को नई व्यवस्था में काम करने का मौका मिलेगा तो वो कमाल कर देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों से परिवारवाद की राजनीति ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नेतृत्व का अवसर नहीं दिया लेकिन अब राज्य के युवा जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे। प्रधानमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपने क्षेत्र के विकास की कमान खुद संभालने का आग्रह किया।