Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM ने की केंद्र के वित्त पोषण वाले प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों से बात

PM ने की केंद्र के वित्त पोषण वाले प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा के ऐसे मॉडल बनाने में प्रगति की आवश्यकता है जिनमें कोई बाधा न हो और जो शिक्षार्थियों को सीखने के ऐसे अवसर मुहैया करा सकें जिनकी उन्हें आवश्यकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 08, 2021 14:59 IST
PM interacts with Directors of Centrally Funded Technical Institutions PM ने की केंद्र के वित्त पोषण
Image Source : PTI PM ने की केंद्र के वित्त पोषण वाले प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों से बात

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेदरबदल के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों के निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और कहा कि देश के प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान संस्थान आने वाले दशक को ‘‘भारत का प्रौद्योगिकी दशक’’ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस दौरान नवनियुक्त शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे, आईआईटी, मद्रास, आईआईटी कानपुर के निदेशकों के अलावा कुछ अन्य तकनीकी व प्रौद्योगिकी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा के ऐसे मॉडल बनाने में प्रगति की आवश्यकता है जिनमें कोई बाधा न हो और जो शिक्षार्थियों को सीखने के ऐसे अवसर मुहैया करा सकें जिनकी उन्हें आवश्यकता है। हमारे प्रौद्योगिकी और अनुसंधान एवं विकास संस्थान आने वाले दशक में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान त्वरित प्रौद्योगिकी समाधान देने के लिए युवा नवोन्मेषकों की सराहना की। उन्होंने छात्रों की जरूरतों के हिसाब से लचीले, समेकित और सीखने का मौका प्रदान करने वाली शिक्षा के प्रारूपों को अपनाने पर जोर दिया। ज्ञात हो कि बुधवार को हुए मंत्रिपरिषद विस्तार में धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले रमेश पोखरियाल निशंक इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail