नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि मामूली कीमत पर सब्जी बेचने के लिए उनकी सरकार का कार्यक्रम बेहद सफल रहा है। इससे पहले भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की आसमान छूती कीमतों पर अंकुश लगाने में दिल्ली सरकार पर विफलता का आरोप लगाया था।
अगस्त की शुरुआत में जैसे ही प्याज की कीमतों में तेज इजाफा हुआ, दिल्ली सरकार ने मोबाइल वैन के जरिए 23.90 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने के लिए योजना शुरू की। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि मोबाइल वैन के जरिए प्याज की आपूर्ति कराने की योजना बहुत सफल रही।
उन्होंने बताया, “खाद्य विभाग के मुताबिक प्याज की बिक्री में मोबाइल वैन बेहद सफल रहीं। पहले हर विधानसभा में एक वैन को भेजा गया था, लेकिन अब प्रत्येक वार्ड में वैन को भेजा जा रहा है और करीब 250 वैन के जरिए प्याज बेचा जा रहा है।” इससे पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि वह प्याज और टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को रोकने में असफल रही।