नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को रेलवे के जरिए घरों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल उनसे किराया नहीं वसूलेगी। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि इसको लेकर उनकी रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार किराए का 85 प्रतिशत बोझ उठाएगी जबकि राज्य सरकार 15 प्रतिशत खर्च उठाएगी। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि प्रवासी मजदूर बिना कोई किराया चुकाए अपने घर पहुंचेंगे और रेल मंत्रालय इसको लेकर अधिकारिक बयान जल्दी ही जारी करने वाला है।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने बयान जारी कर कहा था कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए आने वाला खर्च कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई उठाएगी। पार्टी अध्यक्षा के बयान के बाद कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने सभी राज्य इकाइयों को अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके मजदूरों का खर्च उठाने के लिए कहा था।
रेलवे द्वारा रविवार को जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार यात्रा का किराया यात्रियों से ही वसूल किया जाएगा। रेलवे सभी यात्रियों की टिकट स्थानीय राज्य सरकार को देगी। राज्य सरकार यात्रियों को टिकट सौंपेगी। रेलवे दिए गए गंतव्य के लिए टिकट प्रिंट करेगी और स्थानीय राज्य सरकार प्रशासन को सौंप दिया जाएगा।