मुंबई: रेल मंत्री पीयूष गोयल को बेचैनी की शिकायत के बाद आज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब वह ‘ठीक’ हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले गोयल ने एलफिन्सटन रोड और करी रोड स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने वहां सेना द्वारा किए जा रहे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
गोयल ने मध्य और पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर बेचैनी की शिकायत की।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने एसिडिटी के कारण बेचैनी की शिकायत की। वह पैदल चलने में सक्षम थे और अपने वाहन से ही जाने का फैसला किया लेकिन प्रोटोकॉल के तहत एम्बुलेंस बुलायी गई थी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उन्हें (गोयल को) एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब ठीक हैं।’’
गोयल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण नहीं की।