नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अज्ञात शवों की पहचान करने में आधार बायोमेट्रिक्स के उपयोग के लिए केंद्र और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को निर्देश देने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी. के. राव द्वारा इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई किए जाने की संभावना है।
याचिका सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी ने दायर की है। उन्होंने इसके जरिए पहले से मौजूद किसी बायोमेट्रिक्स ब्योरे का पता लगाने के लिए केंद्र, यूआईडीएआई, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और सभी राज्यों को अज्ञात शवों की बायोमेट्रिक्स को स्कैन करने तथा उन्हें ‘‘आधार’’ पोर्टल पर क्रियान्वित करने के लिए निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने अज्ञात शवों से जुड़े मामले के शीघ्र निपटारे के लिए विशेष अदालतें गठित करने के लिए भी निर्देश देने की मांग की है।