कल रात क्या खूबसूरत दिख रहा था चांद! देखें, 2020 के आखिरी फुल सुपरमून की तस्वीरें
कल रात क्या खूबसूरत दिख रहा था चांद! देखें, 2020 के आखिरी फुल सुपरमून की तस्वीरें
गुरुवार को साल का आखिरी सुपरमून था, यानी कि 2020 में अब सुपरमून का दीदार नहीं हो पाएगा। हमने आपके लिए साल के आखिरी सुपरमून की 10 खूबसूरत तस्वीरें इकट्ठा की हैं।
नई दिल्ली/लंदन: गुरुवार की रात यानी कि 7 मई को दुनिया के गई हिस्सों में साल का आखिरी फुल सुपरमून नजर आया। सुपरमून उस स्थिति को कहते हैं जब चांद धरती के सबसे करीब आ जाता है और सामान्य से बड़ा नजर आता है। गुरुवार को साल का आखिरी सुपरमून था, यानी कि 2020 में अब सुपरमून का दीदार नहीं हो पाएगा। हमने आपके लिए साल के आखिरी सुपरमून की 10 खूबसूरत तस्वीरें इकट्ठा की हैं।
बेलारूस की राजधानी मिंस्क में रिहायशी इमारतों के ऊपर चांद कुछ यूं नजर आ रहा था। AP
अमेरिका के कैंसस सिटी में चांद को निहारता एक कपल। AP
भारत के तमिलनाडु में चेंगलपट्टू जिले के लाइट हाउस से सुपरमून कुछ यूं दिखाई दे रहा था। PTI
साइप्रस में ऐसा दिख रहा था सुपरमून। AP
भारत के ग्रेटर नोएडा से इमारतों के साथ चांद कुछ ऐसा नजर आ रहा था।
लंदन के टावर ब्रिज से सुपरमून का नजारा। वाकई में चांद यहां लाजवाब नजर आ रहा था| AP
ग्रीस की राजधानी एथेंस से 80 किलोमीटर दूर स्थित एक्रोकोरिंथ के किले से कुछ ऐसा नजर आ रहा था चांद। AP
इंग्लैंड के विंडसर कासल से दिख रहा था यह खूबसूरत नजारा। AP
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के ही टावर ब्रिज से सुपरमून का एक और खूबसूरत नजारा। AP
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन