Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीआईबी का YouTube चैनल अनब्लॉक, लेकिन नहीं हो सका मोदी के योग दिवस कार्यक्रम का प्रसारण

पीआईबी का YouTube चैनल अनब्लॉक, लेकिन नहीं हो सका मोदी के योग दिवस कार्यक्रम का प्रसारण

‘पीआईबी इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर एक तकनीकी समस्या आ रही थी जिसके चलते दर्शक चैनल की सामग्री तक पहुंच नहीं बना पा रहे थे। कोई वीडियो देखने का प्रयास करने पर एक संदेश दिखायी देता था...

Edited by: India TV News Desk
Published : June 21, 2018 15:41 IST
Prime Minister Narendra Modi performs yoga
Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi performs yoga

नई दिल्ली: पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद सुबह आठ बजे ‘अनब्लॉक’ हो गया। वेबसाइट के एक प्रवक्ता ने कल कहा था कि चैनल ब्लॉक है क्योंकि यूट्यूब अपने ‘‘साझेदार के समझौते’’ को अद्यतन कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा, ‘‘यूट्यूब ने पीआईबी के यूट्यूब चैनल को आज सुबह आठ बजे अनब्लॉक कर दिया।’’ पीआईबी के एक सूत्र ने कहा कि समस्या के बारे में कल ‘यूट्यूब इंडिया’ को अवगत करा दिया गया था।

सूत्र ने कल कहा था कि ‘पीआईबी इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर एक तकनीकी समस्या आ रही थी जिसके चलते दर्शक चैनल की सामग्री तक पहुंच नहीं बना पा रहे थे। कोई वीडियो देखने का प्रयास करने पर एक संदेश दिखायी देता था, ‘‘इस वीडियो में पत्र सूचना कार्यालय की सामग्री है। यह आपके देश में उपलब्ध नहीं है।’’ इसके साथ ही एमआईटी ओपन कोर्सवेयर, जमेंदो म्यूजिक और ब्लेंडर फाउंडेशन के यूट्यूब चैनल भी ब्लाक थे।

यूट्यूब के प्रवक्ता ने कल कहा था, ‘‘सीमित संख्या में साइट के वीडियो ब्लॉक हैं क्योंकि हमने अपने साझेदार के समझौतों को अद्यतन किया है। हम उनके वीडियो फिर से ऑ नलाइन करने के लिए काम कर रहे हैं।’’

अधिकारियों ने कहा कि चैनल 15 जून से ब्लॉक था और यह 18 जून को अधिकारियों के संज्ञान में आया जब रेलमंत्री पीयूष गोयल के संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण नहीं किया जा सका। पीआईबी के यूट्यूब चैनल को 2016 में शुरू किया गया था और इसके 1,52,804 सबस्क्राइबर और 3,560 अपलोडेड वीडियो थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement