नई दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी अखबार में छपे एक न्यूज आर्टिकल को जमकर शेयर किया जा रहा है। इस आर्टिकल में ये दावा किया गया है, "इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न डालना आम लोगों को महंगा पड़ सकता है। चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने का नया आदेश जारी किया है। वोट न डालने वालों की पहचान आधारकार्ड से होगी और उस कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। इस न्यूज आर्टिकल में ये भी दावा किया गया है कि जिन वोटर्स का किसी भी बैंक में अकाउंट नहीं है, उनसे से पैसा मोबाइल फोन के रिचार्ज के वक्त कट जाएगा।"
तेजी से वायरल हो रही न्यूज आर्टिकल की तस्वीर पर सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। PIB Fact Check ने ट्वीट कर इस आर्टिकल को पूरी तरह से निराधार बताया है। PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा, "एक न्यूज़ आर्टिकल में यह दावा किया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। चुनाव आयोग द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।"
ये भी पढ़ें
Corona Effect: क्या 1 दिसंबर से बंद हो जाएंगी भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनें?
Corona: यूपी की शादियों में सिर्फ 100 लोगों को अनुमति, सरकार ने जारी किए आदेश
Corona Effect: क्या 31 दिसबंर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज?
कोरोना से मौतें: पराली को जिम्मेदार ठहरा अपनी नाकामी छिपा रहे हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री!
दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता! एनकाउंटर के बाद 2 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार