नई दिल्ली: आरक्षण को लेकर गुजरात के पटेल समुदाय को लामबंद कर रहे युवा नेता हार्दिक पटेल अब गांधी और पटेल के रास्ते से हटकर हिंसा के रास्ते को चुनने की बात कह चुके हैं। बीते बुधवार को अराजकता की आग में पूरा गुजरात एक बार फिर जल रहा था। हालात इतने खराब हो चुके थे कि पुलिस ने उपद्रवियों को थामने के लिए लाठियां चटकाईं। अहमदाबाद में तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि आंदोलनकारियों पर काबू पाने के लिए सेना को उतारना पड़ा। आंदोलनकारियों ने गुजरात के गृहमंत्रालय पर धावा बोलने की योजना बना डाली थी। गुजरात की घरती पर एक युवा नेता हार्दिक पटेल का रातोरात चर्चित होना हर किसी को समझ नहीं आ रहा। आखिर एक युवा नेता के पीछे किसकी इतनी तगड़ी लॉबिंग है अब यह अहम प्रश्न बन चुका है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं जिन्हें लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि गुजरात का पटेल समुदाय भाजपा का पक्का वोटबैंक माना जाता है ऐसे में इस समाज का भाजपा के खिलाफ बगावत करना एक बेहतर संकेत नहीं है। हम अपनी खबर में आपको दो फोटो दिखाने जा रहे हैं इन्हें देखकर आप खुद तय करें कि आखिर हार्दिक पटेल के इस पूरे एपिसोड के पीछे कौन है।
(नोट- हम इन दोनों फोटो की विश्वसनीयता की गारंटी नहीं दे सकते, ये दोनों फोटो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।)
अगली स्लाइड में देखिए दूसरी तस्वीर