नई दिल्ली. देश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ईधन की बढ़ी हुई कीमतों ने आम लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है। देश के विपक्षी दल आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की योजना भी बना रहे हैं। पश्चिम बंगाल की पार्टी TMC भी मानसून सत्र के दौरान Petrol Diesel Prices, कोविड-19 और किसानों के विषय पर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहेगी।
संसद का सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा।
लोकसभा में TMC के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने मीडिया को बताया, "हम पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, कोविड-19 से सही से नहीं निपटने, कृषि कानूनों और संघीय ढांचे को कमजोर करने के प्रयासों का मुद्दा उठाएंगे।"
उन्होंने कहा, "केंद्र की कई जनविरोधी नीतियों का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। हम उन मुद्दों को उठाएंगे।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में 22 और राज्यसभा में 11 सदस्य हैं। इस सत्र के दौरान पार्टी शिशिर अधिकारी और सुनील मंडल को अयोग्य ठहराने पर भी जोर देगी, जो TMC सांसद चुने गए थे लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए। TMC के एक अन्य नेता ने बताया, "हम इस सत्र के दौरान उस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।"