Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चंडीगढ़ में कल से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, VAT की दर में कटौती

चंडीगढ़ में कल से सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, VAT की दर में कटौती

केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कल से ईंधन के दाम कम हो जायेंगे। शहर प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वर्धित कर वैट कम करने का फैसला किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 17, 2017 21:58 IST
Petrol diesel
Petrol diesel

चंडीगढ़: केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कल से पेट्रोल, डीजल  के दाम कम हो जायेंगे। शहर प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वर्धित कर वैट कम करने का फैसला किया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने आज घोषणा की है कि डीजल अथवा हाई स्पीड डीजल पर वैट की दर को 16.40 प्रतिशत से घटाकर 11.40 प्रतिशत कर दिया जायेगा। इसी प्रकार पेट्रोल और ब्रांडेड पेट्रोल पर वैट दर को 24.74 प्रतिशत से घटाकर 19.74 प्रतिशत कर दिया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन की यहां जारी विग्यप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

संघ शासित प्रदेश में इस कटौती के बाद डीजल का दाम 57.68 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55.20 रुपये लीटर रह जायेगा जबकि पेट्रोल का दाम 2.74 रुपये प्रति लीटर कम होकर 65.66 रुपये लीटर रह जायेगा। चंडीगढ क्षेत्र में इस कटौती के बाद ईंधन का दाम आसपास के क्षेत्रों से सस्ता हो जायेगा। मोहाली के मुकाबले चंडीगढ़ में डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जायेगा। मोहाली जिला पंजाब में पड़ता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ और मोहाली में पेट्रोल के दाम में 8.11 रुपये प्रति लीटर का अंतर आ जायेगा। मोहाली में इस समय पेट्रोल का दाम 73.77 रुपये लीटर है जबकि चंडीगढ़ में ताजा कटौती के बाद यह 65.66 रुपये लीटर रह जायेगा। 

बहरहाल, चंडीगढ़ प्रशासन के इस कदम को लेकर आसपास के जिलों के पेट्रोल पंप डीलरों ने चिंता जताई है। मोहाली, पंचकुला, रूपनगर के पंप डीलरों का कहना है कि इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement