Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोग LAC से सैनिकों के हटने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे: चिदंबरम

लोग LAC से सैनिकों के हटने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे: चिदंबरम

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सेनाओं के हटने के मुद्दे पर चीनी प्रशासन के साथ दूसरे चरण की बातचीत की रपटों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि लोग इस पूरी प्रक्रिया और इसकी प्रगति पर नजर रखेंगे।

Reported by: Bhasha
Published on: July 10, 2020 16:43 IST
P Chidambaram- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO P Chidambaram

नई दिल्ली: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सेनाओं के हटने के मुद्दे पर चीनी प्रशासन के साथ दूसरे चरण की बातचीत की रपटों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि लोग इस पूरी प्रक्रिया और इसकी प्रगति पर नजर रखेंगे। चिदंबरम ने शुक्रवार को किए गए ट्वीट में कहा, "हम आमतौर पर सैनिकों के हटने और तनाव कम होने से खुश होते हैं..लोग इस प्रक्रिया और प्रगति पर कड़ी नजर रखेंगे। लेकिन हमें याद रखना है कि घोषित लक्ष्य 5 मई, 2020 की यथास्थिति की बहाली है।"

रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय और चीनी सेना के अधिकारी पूर्वी लद्दाख में पैंगांग झील और देपसांग क्षेत्र में पीछे हटने के लिए दूसरे चरण की वार्ता करेंगे।

सरकार ने गुरुवार को बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधि टैंक आदि व अतिरिक्त सेना को अग्रिम चौकी से हटाने के लिए वार्ता करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement