Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मेघालय में लोगों ने बर्फीले पूल में डुबकी लगाकर किया नए साल का स्वागत

मेघालय में लोगों ने बर्फीले पूल में डुबकी लगाकर किया नए साल का स्वागत

नए साल में उन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी 21 साल से चली आ रही लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। घड़ी में बारह बजते ही दो महिलाओं समेत 26 लोगों ने बर्फीले क्रिनोलाइन स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी।

Reported by: Bhasha
Published on: January 01, 2018 16:06 IST
snow- India TV Hindi
snow

शिलांग: मेघालय में भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ताओं और स्वच्छंद व अल्हड़ किस्म के लोगों के एक समूह ने यहां लैंगिक समानता को बनाए रखने के संकल्प और देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के बलिदान को याद करते हुए एक बर्फीले पूल में डुबकी लगाकर नए साल का स्वागत किया।

नए साल में उन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी 21 साल से चली आ रही लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। घड़ी में बारह बजते ही दो महिलाओं समेत 26 लोगों ने बर्फीले क्रिनोलाइन स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी।

इस समूह का नेतृत्त्व पूर्व छात्र नेता और मैट शफ्रांग मूवमेंट (एमएसएम) के संयोजक माइकल साइम ने किया। साइम ने बताया, ‘‘यह डुबकी आज हमारे सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने व स्वयं के अंदर इससे लड़ने का संकल्प पैदा करने के लिए लगाई गई है।’’

बहरहाल, राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने नववर्ष पर लोगों को शुभकामनाएं दी। आज दुनिया भर में लोग धूम-धाम से नववर्ष का जश्न मना रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement