नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जहां लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया, वहीं देश के कोने-कोने में लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार जताया। कोरोना वायरस से निपटने के लिए रविवार को पूरा देश एकजुट दिखा। जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोग रविवार को घरों में ही रहे। सड़कें सूनी रही, बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
इसके साथ ही ठीक 5 बजे शाम में लोगों ने घरों में रहकर ताली और थाली बजाकर उन लोगों का आभार भी जताया, जो कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोर्चा थामे हुए हैं।
शाम पांच बजते ही देश के कोने-कोने से ताली, थाली और घंटी की आवाज आने लगी।
दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह समेत भाजपा के कई मंत्रियों और सांसदों ने दिल्ली में अपने अपने घरों में थाली शंखनाद और ताली बजाकर कोरोना से लड़ रहे लोगों के प्रति आभार जताया।
आम लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर इस अभियान में भाग लिया और लोगों के प्रति कृतज्ञता जताई।
उधर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार जताया। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने ताली और घंटी बजाकर लोगों का आभार जताया।