Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोगों की भीड़ द्वारा की जा रही है हत्या, कोई चिंतित नजर नहीं आता: सुप्रीम कोर्ट

लोगों की भीड़ द्वारा की जा रही है हत्या, कोई चिंतित नजर नहीं आता: सुप्रीम कोर्ट

पिछले कुछ दिनों में उच्चतम न्यायलय कई बार भीड़ द्वार की जा रही हत्याओं पर चिंता जाहिर कर चुका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 27, 2018 23:11 IST
सुप्रीम कोर्ट।
सुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया के जरिये संदेश फैलने के बाद भारत में भीड़ द्वारा पीट - पीटकर हत्या की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कोई ‘‘ चिंतित ’’ नहीं है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने सोशल साइटों पर यौन अपराधों के वीडियो बंद करने से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। 

पीठ ने कहा , ‘‘ सोशल मीडिया पर आजकल कई चीजें आ रही हैं। लोगों की भीड़ द्वारा पीट - पीटकर हत्या की जा रही है लेकिन कोई चिंतित नजर नहीं आता। ’’ इससे पहले 17 जुलाई को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली एक अन्य पीठ ने कहा था कि ‘‘ भीड़तंत्र द्वारा भयानक कृत्यों ’’ को देश के कानून को कुचलने नहीं दिया जा सकता।

पीठ ने संसद से भीड़ द्वारा हत्या और गौरक्षा के नाम पर हत्या से कड़ाई से निपटने के लिए नया कानून पारित करने पर विचार करने का अनुरोध किया। पीठ ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए अगस्त के चौथे सप्ताह तक स्थगित कर दिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement