Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में पैसेंजर्स को जल्द ही स्मार्टफोन पर मिलेगी बस के आने की जानकारी

दिल्ली में पैसेंजर्स को जल्द ही स्मार्टफोन पर मिलेगी बस के आने की जानकारी

दिल्ली सरकार ने अपने मौजूदा ‘पूछो ऐप’ में सुधार किया है और अगले दो हफ्तों में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इसे फिर से लॉन्च किया जायेगा...

Reported by: Bhasha
Published : May 24, 2018 16:44 IST
bus
bus

नई दिल्ली: दिल्ली में बस यात्रियों को शीघ्र अपने स्मार्टफोन के जरिए बस स्टॉप पर वाहनों के आगमन के बारे में जानकारी मिल जाएगी। यह बात आज दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कही।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने मौजूदा ‘पूछो ऐप’ में सुधार किया है और अगले दो हफ्तों में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इसे फिर से लॉन्च किया जायेगा। गहलोत ने कहा कि डीटीसी बसों में लगाए गए जीपीएस में कुछ समस्याएं थीं जिसके कारण उनके लोकेशन का अक्सर पता नहीं लगता था। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे का समाधान करने पर काम कर ही है।

गहलोत ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘सरकार ने पूछो ऐप में सुधार किया है और इसे दो सप्ताह के भीतर फिर से लॉन्च किया जाएगा। पूछो ऐप के माध्यम से, यात्रियों को किसी खास बस स्टॉप पर बसों के आगमन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा विकसित पूछो ऐप बसों के रियल टाइम लोकेशन और मार्गों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement