Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. IAF के लापता AN-32 विमान का मिला मलबा, 3 जून को हुआ था गायब

IAF के लापता AN-32 विमान का मिला मलबा, 3 जून को हुआ था गायब

आठ दिन पहले लापता हुए वायुसेना के AN-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मिला।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 11, 2019 21:39 IST
Wreckage of the missing AN-32 Found in Arunachal Pradesh.
Wreckage of the missing AN-32 Found in Arunachal Pradesh.

नई दिल्ली: आठ दिन पहले लापता हुए वायुसेना के AN-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में लिपो से 16 किलोमीटर उत्तर में मिला। यह विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। विमान में 13 लोग सवार थे। वायुसेना का कहना है कि विमान में सवार लोगों के बारे में पता करने के प्रयास जारी हैं। वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘खोज अभियान में जुटे वायुसेना Mi-17 हेलीकॉप्टर ने आज (मंगलवार) टाटो के उत्तरपूर्व और लिपो के उत्तर में 16 किलोमीटर की दूरी पर करीब 12 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान के मलबे का पता लगाया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘विमान में सवार लोगों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयास जारी हैं। अभियान आगे बढ़ने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।’’ असम से जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरने वाले रूसी मूल के एएन-32 विमान का संपर्क तीन जून की दोपहर को टूट गया था। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के करीब 1 घंटे बाद विमान का संपर्क एटीसी से टूट गया था।

Wreckage of the missing AN-32 Found in Arunachal Pradesh.

Image Source : INDIATV
Wreckage of the missing AN-32 Found in Arunachal Pradesh.

वायुसेना ने लापता विमान का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रखा था लेकिन खराब मौसम के कारण यह अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस अभियान में सुखोई 30 विमान, सी-130जे और एएन-32 विमान तथा एमआई-17 तथा एएलएच हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली गईं। जमीनी बलों में सेना, आईटीबीपी और राज्य पुलिस के जवान शामिल थे।

Wreckage of the missing AN-32 Found in Arunachal Pradesh.

Image Source : INDIATV
Wreckage of the missing AN-32 Found in Arunachal Pradesh.

इसके अलावा बीते शनिवार (8 जून) को भारतीय वायुसेना ने लापता एएन-32 विमान के संबंध में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी की थी। एयर मार्शल आरडी माथुर, एओसी-इन-सी-पूर्वी वायु कमान ने विमान का सुराग देने वाले किसी भी व्‍यक्ति या दल को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement