आईजोल. मिजोरम सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को राज्यव्यापी आंशिक लॉकडाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, सभी अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाएं आगे भी बंद ही रहेंगी।
इस लॉकडाउन में तीन प्रवेश मार्ग अपवाद हैं, जो वस्तुओं की ढुलाई के लिए खुले रहेंगे। ये हैं मिजोरम-असम सीमा पर वैरेंटेज और बैरबी मार्ग तथा त्रिपुरा की सीमा पर कान्हमुन मार्ग।
बढ़ाए गए लॉकडाउन के दौरान लेंगपुई हवाई अड्डा चलता रहेगा। नए दिशानिर्देश में वाणिज्यिक और निजी वाहनों की अंतर-जिला और राज्य के अंदर आवाजाही होती रहेगी। व्यावयसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों और वाणिज्यिक गतिविधियों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने के नियमों का पालन करना होगा।