Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शर्मनाक: पंचायत के तालिबानी फरमान पर हुआ लड़की से गैंगरेप

शर्मनाक: पंचायत के तालिबानी फरमान पर हुआ लड़की से गैंगरेप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी में पंचायत ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए एक लड़की के साथ गैंगरेप करने का फैसला सुनाया। दरअसल, लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर पंचायात नें

Sanjay Sah @sanjaysah_india
Updated on: June 09, 2015 10:55 IST
VIDEO: पंचायत के फरमान पर...- India TV Hindi
VIDEO: पंचायत के फरमान पर हुआ लड़की से गैंगरेप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी में पंचायत ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए एक लड़की के साथ गैंगरेप करने का फैसला सुनाया। दरअसल, लड़की ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने पर पंचायात नें गैंगरेप की सजा सुनाई थी। पंचायत के फ़रमान जारी करने के बाद 7 अक्टूबर, 2014 को पीड़ित लड़की को उसके घर से उठा लिया गया था और गैंगरेप किया।

पीड़ित जोड़े के मुताबिक उन्होंने मामले की शिकायत ग़ाज़ियाबाद पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की है। कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने लोनी थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

लड़के का आरोप है कि उनको गांव से बाहर निकाल दिया गया है और धमकी दी गई कि दोबारा गांव लौटने पर उसके साथ फिर से गैंगरेप किया जाएगा।

पी़ड़ित लड़की के पती ने पूरे मामले के बारे में बताया कि, " लड़की के सगे भाई आए सुबह आए और घर से उठाकर ले गए। बाबर नाम के एक दलाल को दे दिया... उस दलाल ने जो भी कुछ इसके साथ वो सब मुकदमें में दर्ज है..."

लड़के ने बताया कि, "उनके खानदान में बीस-पचीस आदमियों नें पंचायत की है होंगे... ये शादी के डेढ़ दो महीने बाद का मामला है.. उन्होंने पंचायत में हमें नहीं बुलाया और कहा कि कोई भी जेंट्स आया तो गोली मार देंगे और ये लड़की गई तो इसके साथ बलात्कार करेंगे..."

प्रेमी जोड़े का कहना है कि, दोनों एक दूसरे से बचपन से प्यार करते थे और इन्होंने 12 अगस्त 2014 को शादी कर ली थी लेकिन ये रिश्ता लड़की के परिवारवालों को मंज़ूर नहीं था... तो उन्होंने गांव में पंचायत बुलायी और लड़की पर अपनी मर्ज़ी से शादी करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पंचायत ने लड़की को प्यार और अपनी मर्ज़ी से शादी करने के आरोप में गैंगरेप की सज़ा सुना दी।

ग़ाज़ियाबाद के पुलिस अधिकारी का कहना है कि, 'हम अभी पीआरओ से ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये घटना किस गांव में हुई है और अगर इसमें कोई घटना हुई है तो निसंदेह सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। यदि कोई पीड़ित पक्ष आता है तो पूरे प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा अभियोग करके अभियुक्तों को जेल भेजा जायेगा। लेकिन अभी तक इस प्रकार की कोई सूचना वेरीफाइड नहीं हो पाई है, हमलोग जानने का प्रयास कर रहे हैं।

कोर्ट के आदेश के बाद लोनी थाना में केस दर्ज किया गया है और 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। लेकिन किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement