Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में पान मसाले पर लगा प्रतिबंध, मरीजों की संख्या 38 पहुंची

कोरोना वायरस: उत्तर प्रदेश में पान मसाले पर लगा प्रतिबंध, मरीजों की संख्या 38 पहुंची

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुए पान मसाले को प्रतिबंधित कर दिया गया है। राज्य में इस वायरस से अभी तक संक्रमित 38 मामले सामने आ चुके है। राज्य में जो लोग एक महीने के दौरान विदेश से आए हैं उनका सर्विलांस किया जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 25, 2020 23:46 IST
Pan Masala ban in Uttar Pradesh due to Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : PTI Pan Masala ban in Uttar Pradesh due to Coronavirus

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुए पान मसाले को प्रतिबंधित कर दिया गया है। राज्य में इस वायरस से अभी तक संक्रमित 38 मामले सामने आ चुके है। राज्य में जो लोग एक महीने के दौरान विदेश से आए हैं उनका सर्विलांस किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में 10 हजार से ज्यादा ग्राम प्रधान को लोगों की निगरानी के लिए सीएम हेल्पलाइन से फोन भी किया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार लगातार सकारात्मक प्रयास कर रही है। इसके लिए पान मसाला और गुटखा पर भी हम पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। 

Related Stories

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के साथ यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के नियंत्रण के सम्बंध में संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सारी प्रशासनिक मशीनरी और सभी विभाग टीम वर्क के साथ जनता का सहयोग लेकर इस महामारी से लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए पान मसाला और गुटखा पर भी हम पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

अवस्थी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश में विदेशों से आए व्यक्ति हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं। हम लोगों से सीधा संवाद करके इस महामारी को समाप्त करने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आज प्रदेश के 18 जनपदों में लॉकडाउन किया गया है। इसके अंतर्गत नियमों का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। अगर कहीं इसका उल्लंघन होता है, तो एपिडेमिक एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई भी की जा रही है। अब तक प्रदेश स्तर पर लगभग 350 एफआईआर कर दी गई है। कल तक लगभग 250 एफआईआर की गई थी। आज दिन में लगभग 100 एफआईआर हुई हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 35 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज शामली और नोएडा में एक-एक मामले सामने आए हैं। अब तक 35 मामलों में 11 लोग इलाज के बाद इंफेक्शन फ्री होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसमें आगरा के 7, गाजियाबाद का एक, नोएडा का एक और लखनऊ का एक मरीज शामिल है। वहीं इस वक्त 68 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। प्रदेश में अब तक 2800 से ज्यादा आइसोलेशन बेड्स तैयार किए जा चुके हैं जिसे बढ़ाकर हम 11 हजार तक ले जाएंगे।

उन्होंने कहा इस समय प्रदेश में 6 जगहों पर कोरोना वायरस के सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है। जिसमें लखनऊ के तीन अस्पताल, अलीगढ़, वाराणसी, मेरठ के एक अस्पताल शामिल हैं। जल्द ही गोरखपुर के एनआईवी सेंटर और सफई में यह व्यवस्था प्रारंभ हो जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement