Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. क्या सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने के लिए देना होगा PAN और Aadhaar?

क्या सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने के लिए देना होगा PAN और Aadhaar?

इस खबर का लिंक और स्क्रिनशॉट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इस खबर को गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे सही करार दे रहे हैं। लोगों के बीच फैले भम्र के बीच सरकार ने खबरों को सत्यापित करने वाले अपने ट्विटर हैंडल PIB Fact Check के जरिए इस खबर को फर्जी बताया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 08, 2021 15:03 IST
pan aadhaar required for purchasing gold silver jewellery pib fact check क्या सोने-चांदी की ज्वैलरी
Image Source : FILE क्या सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने के लिए देना होगा PAN और Aadhaar?

नई दिल्ली. कल शाम से सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है कि अब चाहे थोड़ी मात्रा में सोना-चांदी खरीदना हो या ज्यादा, खरीदारों को अब KYC के लिए अपना PAN और आधार दिखाना अनिवार्य होगा। खबर में ये कहा जा रहा है कि अगर अब आप ज्वैलरी खरीदने जाएं तो साथ में अपना पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं क्योंकि दुकानदार द्वारा इसकी मांग की जाएगी। खबर में यह भी कहा गया है कि सरकार आने वाली 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में नगद के जरिए ज्वैलरी खरीदने पर KYC को जरूरी बना सकती है।

पढ़ें- अगले 24 घंटे में इन जगहों पर हो सकती है बारिश, मौसम और भी सर्द होने का अनुमान

पढ़ें- चित्रकूट में अखिलेश ने किए भगवान के दर्शन, बोले- भगवान से प्रार्थना यह सरकार जाए

इस खबर का लिंक और स्क्रिनशॉट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इस खबर को गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे सही करार दे रहे हैं। लोगों के बीच फैले भम्र के बीच सरकार ने खबरों को सत्यापित करने वाले अपने ट्विटर हैंडल PIB Fact Check के जरिए इस खबर को फर्जी बताया है।

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमत देख मायावती को आया गुस्सा! मोदी सरकार से कह दी बड़ी बात
पढ़ें- किसानों से बातचीत से पहले सरकार की तरफ से कही गई ये बात

PIB Fact Check ने ट्वीट कर कहा, "दावा: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि किसी भी रकम की सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदनी है तो पैन/आधार कार्ड आधारित #KYC कराना जरूरी होगा। #PIBFactCheck:- यह दावा भ्रामक है। अधिसूचना के अनुसार केवल 10 लाख से ऊपर की रकम की ज्वेलरी पर ही केवाईसी कराना जरूरी है।"

पढ़ें- मोबाइल फोन कारोबारी की हत्या, थाने के नजदीक सिर में मार दी गोली
पढ़ें- कार के दरवाजे से डिग्गी तक, हर जगह पिस्टल ही पिस्टल, जखीरा देख चौंक गई पुलिस, देखिए वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement