जम्मू। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के ठीक पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया था। 30 जुलाई को कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर से सटी नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय सेना ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के बड़े दल को देखा और उनपर फायरिंग की। भारतीय सेना की फायरिंग को देखते हुए आतंकवादी वहां से भाग खड़े हुए और अपने क्षेत्र में चले गए।
आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे और उनकी योजना भारतीय पोस्ट पर हमला करने की थी। लेकिन समय रहते भारतीय सैनिकों ने कार्रवाई की और घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों को भागने पर मजबूर कर दिया। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से संविधान की धारा 370 हटाने का फैसला किया और साथ में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का भी निर्यण हुआ था।