Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PoK में IAF की कार्रवाई के बाद बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था पाकिस्तान, सेना ने मार गिराया पाक ड्रोन

PoK में IAF की कार्रवाई के बाद बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था पाकिस्तान, सेना ने मार गिराया पाक ड्रोन

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किए जाने के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपना ड्रोन गुजरात के कच्छ बॉर्डर की तरफ भेज दिया और बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 26, 2019 11:58 IST
PoK में IAF की कार्रवाई के बाद बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था पाकिस्तान
PoK में IAF की कार्रवाई के बाद बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था पाकिस्तान

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आज तड़के जमकर बमबारी की। वहीं भारतीय सुरक्षा बलों को पाकिस्तान की सीमा सटे गुजरात के कच्छ इलाके में एक और कामयाबी मिली है। भारतीय सुरक्षा बलों ने सुबह साढ़े छह बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बता दें कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किए जाने के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपना ड्रोन गुजरात के कच्छ बॉर्डर की तरफ भेज दिया और बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था।

Related Stories

बता दें कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल ने इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना हाई अलर्ट पर है। सीमा पर सटे स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि सोमवार रात से ही सीमा पर लड़ाकू विमानों की आवाजें आ रही थीं।

PoK में IAF की कार्रवाई के बाद बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था पाकिस्तान

PoK में IAF की कार्रवाई के बाद बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था पाकिस्तान

वायुसेना के मिराज 2000 ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट, चकोटी, गढ़ी हबीबुल्लाह के आतंकी अड्डों के अलावा खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद अड्डों पर भी एयर स्ट्राइक की। वायुसेना ने अटैक में लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया और मिराज 2000 ने एक हजार किलो के 10 बम गिराए।

एयर स्ट्राइक में जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम पूरी तरह तबाह हो गया है और 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बड़ी बात ये है कि वायुसेना ने सिर्फ 40 मिनट में इस ऑपरेशन को कामयाब के साथ पूरा किया और सभी फाइटर जेट वापस लौट आए।

सूत्रों के अनुसार 1971 भारत-पाक युद्ध के बाद पहली बार भारतीय वायुसेना ने सीमा पार जाकर हमला किया है। मुजफ्फराबाद के रास्ते भारतीय लड़ाकू विमानों ने जैश के अल्फा 3 कंट्रोल रूम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में आतंकियों को काफी नुकसान की खबरें हैं। बालाकोट और चकोटी में आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को भी ध्वस्त करने की खबरें हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement