Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर में चेनाब बेसिन का करेगा निरीक्षण

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर में चेनाब बेसिन का करेगा निरीक्षण

पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि के तहत 28 से 31 जनवरी के बीच निरीक्षण करने के लिए जम्मू कश्मीर के चेनाब बेसिन का दौरा करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 26, 2019 17:10 IST
India and Pakistan flag- India TV Hindi
India and Pakistan flag

नयी दिल्ली: पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि के तहत 28 से 31 जनवरी के बीच निरीक्षण करने के लिए जम्मू कश्मीर के चेनाब बेसिन का दौरा करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सिंधु (नदी) आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह अपने दो सलाहकारों के साथ भारत आएंगे।

Related Stories

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल संधि के तहत यह यात्रा की जाती है। संधि के तहत दोनों देशों के आयुक्तों को सिंधु बेसिन के दोनों ओर के क्षेत्र का पांच साल में एक बार निरीक्षण करने का अधिकार प्राप्त है।

इस संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद दोनों तरफ आयोग की अब तक ऐसी 118 यात्राएं हो चुकी हैं। सिंधु जल संधि के तहत सिंधु की तीन सहायक नदियों- सतलुज, ब्यास और रावी का जल भारत को ‍आ‍वंटित किया गया है जबकि चेनाब, झेलम और सिंधु का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement