नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा को पार कर एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर रविवार को भारतीय सीमा में घुस आया था। इस घटना के बाद भारतीय सेना चौकन्नी हो गई थी और उसने हेलीकॉप्टर पर फायर भी किया था, लेकिन वह वापस पाकिस्तानी की सीमा में चला गया। अब इस मामले में पाकिस्तानी साजिश का ऐंगल निकलकर सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिकों के हाथों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक बड़े नेता की हत्या करवाना चाहती थी, जो इस हेलीकॉप्टर में सवार थे। उनके पायलट को लोकेशन के बारे में गलत जानकारी दी गई जिससे वह भारतीय सीमा में घुस आया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफेद रंग के हेलीकॉप्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर सवार थे। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता हैदर एक शोक सभा में शामिल होने के लिए पीओके के तरोरी इलाके में उड़ान पर थे। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने साजिश रचते हुए हेलीकॉप्टर के पायलट को एटीसी के जरिए लोकेशन की गलत जानकारी दी, जिसके चलते हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में दाखिल हो गया। जब सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर पर चेतावनी देने के लिए फायरिंग की तब हेलीकॉप्टर के पायलट को गलती का अहसास हुआ और वह अपनी सीमा में वापस लौट गया।
लेकिन इसके बाद पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा शुरू हो गया। POK नेता ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने उनके हेलीकॉटर के ऊपर उस समय हमला किया जब वह नियंत्रण रेखा के पास उड़ रहा था। शायद उन्हें मालूम नहीं कि एलओसी के पास उड़ान को लेकर कुछ नियम हैं। आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक, रोटरी विंग हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल से एक किलोमीटर की दूरी पर, जबकि फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट 10 किलोमीटर की दूरी पर ही उड़ान भर सकते हैं।
PoK के नेता को मरवाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने रची भारतीय सीमा में हेलीकॉप्टर घुसाने की साजिश: